अभी मीलों है जाना,
बस चलते जाना है.
भूखे–प्यासे चलते जाना है.
पहुँच गए गाँव तब भी सवाल वही है–
बिन रोज़गार अब खाएंगे कैसे?
हमारी तो शायद गिनती हीं नहीं हैं.
अगर मर गए कोरोना से तब हम गिनती में तो होंगे.

International Workers’ Day, also known as Workers’ Day or Labour Day in some countries and often referred to as May Day.
हर साल 1 मई को दुनिया भर में “ अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस“, श्रम दिवस या मई दिवस (International Labour Day) मनाया जाता है। इसे पहली बार 1 मई 1886 को मनाया गया था। भारत में इसे सबसे पहले 1 मई 1923 को मनाया गया था।
