ज़िंदगी बङी सख़्त और ईमानदार गुरु है.
अलग-अलग तरीक़े से पाठ पढ़ा कर इम्तिहान लेती है…..
और तब तक लेती है,
जब तक सबक़ सीख ना जाओ.
अभी का परीक्षा कुछ नया है.
रिक्त राहें हैं, पर चलना नहीं हैं.
अपने हैं लेकिन मिलना नहीं है.
पास- पड़ोस से घुलना मिलना नहीं है.
इस बार,
अगर सीखने में ग़लती की तब ज़िंदगी पहले की तरह पाठ दुहराएगी नहीं …
और फिर किसी सबक़ को सीखने की ज़रूरत नहीं रह जाएगी.
कोरोना के टेस्ट में फ़ेल होना हीं पास होना है.
पर किसी के पास-पास नहीं होना है.
कोरोना के टेस्ट में फ़ेल होना हीं पास होना है.
बहुत खूब कहा।👌👌
LikeLiked by 3 people
यह तो सच है ना? अभी तक आपका आभार मधुसूदन . हम सब पास होना अच्छा समझते थे. लेकिन कभी कभी फ़ेल होना ज़रूरी हो जाता है.
LikeLiked by 2 people
सही कहा आप सभी ने, बेहद उचित कृति थी ऐसी परिस्थितियों पर
LikeLiked by 1 person
शुक्रिया ऋषभ .
LikeLike
हमने भी कर दिये
LikeLike