गुलाबी डूबती शाम.
थोड़ी गरमाहट लिए हवा में
सागर के खारेपन की ख़ुशबू.
सुनहरे पलों की ….
यादों की आती-जाती लहरें.
नीले, उफनते सागर का किनारा.
ललाट पर उभर आए नमकीन पसीने की बूँदें.
आँखों से रिस आए खारे आँसू और
चेहरे पर सर पटकती लहरों के नमकीन छींटे.
सब नमकीन क्यों?
पहले जब हम यहाँ साथ आए थे.
तब हो ऐसा नहीं लगा था .
क्या दिल ग़मगिन होने पर सब
नमकीन…..खारा सा लगता है?
सभी को देखने के लिए एक नमकीन छप!
LikeLiked by 2 people
आभार!
LikeLiked by 1 person
धन्यवाद!
LikeLiked by 1 person
शानदार।
LikeLiked by 1 person
शुक्रिया .
LikeLike
पहले जब हम यहाँ साथ आए थे.
तब हो ऐसा नहीं लगा था .
क्या दिल ग़मगिन होने पर सब
नमकीन…..खारा सा लगता है?
बेहतरीन।👌👌
LikeLiked by 1 person
शुक्रिया ! दिल में तकलीफ़ हो तो नज़ारे भी बदले बदले लगते हैं.
LikeLike