शुजाअत

अक्सर ज़िंदगी के बहाव में,

हर दो राहे पर ख़ुद से ख़ुद जंग लड़नी पड़ती है.

शुजाअत….इसमें हीं है कि

बिना हारे अपनी सही राह पर बहते रहें…चलते रहें।

अगर मंज़िल पाना है.

अर्थ उर्दू लफ्ज़ का –

शुजाअत….वीरता

10 thoughts on “शुजाअत

      1. यही अर्थ है ना ? बहुत से लोग अर्थ नहीं जानते हैं. इसलिए लिखा . ठीक नहीं है क्या ? बदल दूँ ?

        Liked by 1 person

      2. नही बस आप अपने पोस्ट के बाद “कठिन शब्द” या “उर्दू लफ्ज़” ऐसा लिख कर उसका हिंदी मतलब लिख सकते है। इससे लोगो को सीखने को मिलेगा। वरना दूसरे कंफ्यूज़ हो सकते है “शुजाअत” के अर्थ को लेकर।

        उर्दू लफ्ज़
        शुजाअत ~ वीरता

        कुछ इस तरह से।

        Liked by 2 people

  1. बहुत अच्छी बात कही है आपने । एक बहुत पुराना शेर है :

    वो राही क्या जो थककर बैठ जाए
    वो मंज़िल क्या जो आसानी से तय हो

    Liked by 1 person

Leave a comment