बहुत सी चीज़ें रख कर अक्सर भूल जातें है.
कई नाम, कई काम अक्सर भूल जातें हैं.
पर जो यादें मायूस करतीं हैं,
वे क्यों याद रहतीं हैं?
जबकि कई बातें अक्सर भूल जातें हैं.

बहुत सी चीज़ें रख कर अक्सर भूल जातें है.
कई नाम, कई काम अक्सर भूल जातें हैं.
पर जो यादें मायूस करतीं हैं,
वे क्यों याद रहतीं हैं?
जबकि कई बातें अक्सर भूल जातें हैं.
भूलना एक अच्छी बिमारी है।😂
LikeLiked by 1 person
😊 हाँ, मन की शांति के लिए ज़रूरी है. पर ज़रूरी बातों को भूल जायें तब?
LikeLike