एक दिन देखा शिव का चिता, भस्मपूजन उज्जैन महाकाल में बंद आंखों से ।
समझ नहीं आया इतना डर क्यों वहां से जहां से यह भभूत आता हैं।
कहते हैं, श्मशान से चिता भस्म लाने की परम्परा थी।
पूरी सृष्टि इसी राख में परिवर्तित होनी है एक दिन।
एक दिन यह संपूर्ण सृष्टि शिवजी में विलीन होनी है।
वहीं अंत है, जहां शिव बसते हैं।
शायद यही याद दिलाने के लिए शिव सदैव सृष्टि सार,
इसी भस्म को धारण किए रहते हैं।
फिर इस ख़ाक … राख के उद्गम, श्मशान से इतना भय क्यों?
कोलाहल भरी जिंदगी से ज्यादा चैन और शांति तो वहां है।

भस्मपूजन उज्जैन महाकाल में बंद आंखों से – वहाँ उपस्थित होने पर भी यह पूजन देखा महिलाओं के लिए वर्जित है.
Excellent
LikeLiked by 2 people
thank you Diveyen
LikeLiked by 1 person
सत्य रेखांकित करता प्रश्न!
LikeLiked by 2 people
आभार नीरज .
LikeLike
साँसें है तब तक वह शिव है
साँसें रुकते ही वह शव है
चिता कि राख लपेटे उसे पवित्र कर दिया यही तो महाकाल कि महीमा है।
बिन शिव क्या जीवन संभव है…..!!!!
LikeLiked by 2 people
बिलकुल ! बहुत धन्यवाद शैंकी .
LikeLike