जीवन के बाद का जीवन

रूमी की पंक्तियों आपको क्या कहतीं हैं? ज़रूर बतायें. आप सबों के विचार मेरे लिए बेहद मायने रखते हैं.
रूमी को मैंने कुछ साल पहले मायूसी के पलों में, गहराई से पढ़ना शुरू किया था. अब गीता, कबीर, रूमी, नानक और ढेरों संतों की बातों और विचारों में समानता पाया. इनकी पंक्तियाँ मुझे गहरा सुकून देतीं हैं.

Rate this:

 

जीवन के बाद के जीवन, को जानने की लालसा इतनी प्रबल है कि ,

मन व आत्मा को हमेशा खींचता है अपनी ओर. 

जीवन के अंत  से  ङरे बिना।

उसमें अब एक लालसा और जुड़ गई है – किसी से मुलाक़ात की.

मिलेंगे फिर वहाँ, जहाँ एक और जहाँ… दुनिया हैं.

भीड़ और परखने वाली नज़रों से दूर…. सही ग़लत से दूर .

What did Rumi mean when he said:

Out beyond ideas of wrongdoing 
and rightdoing there is a field.
I’ll meet you there.

When the soul lies down in that grass
the world is too full to talk about.

Rumi ❤️

 

12 thoughts on “जीवन के बाद का जीवन

  1. This is a deep one. Trying to say as per my thinking and what I read on Net:
    When we get past right and wrong, there is nothing that separates us, so when you get past right and wrong and I get past right and wrong, we are one. We meet in the field. 🙂

    Liked by 3 people

  2. Thanks for the explanation . This is the beauty of Rumi’s verses. It’s meaningful for everyone in their own prospective.
    I feel, that he is taking about life, beyond death. Where souls meets each other without any worldly rules.

    Liked by 2 people

Leave a comment