प्राचीनतम पाठशाला

एक दिन मौका मिला जीवन के

प्राचीनतम पाठशाला से

शाश्वत सत्य का सबक लेने का-

“मैं” को आग में धधकते और भस्म होते देखा ,

महसूस हुआ एक रिश्ता खो गया,

फिर खुद से मुलाकात हुई ।

समझ आया जब जीवन का यह हश्र होना है,

तब मिथ्या मोह, अहंकार, गुमान, गरूर किस काम का?

 

Image courtesy- Aneesh.

 

 

11 thoughts on “प्राचीनतम पाठशाला

      1. आदरणीय दीदी आपसे बात हो सकती है क्या 8871288482

        Liked by 2 people

      2. Didi aap एक बहुत अच्छे राइटर हो आपका आशीर्वाद चाहिए और मार्गदर्शन मुझे ओर कुछ नही

        Liked by 2 people

  1. यही अपेक्षा थी आपसे हमे यू ही आप का आशीर्वाद बना रहे हम पर

    Liked by 1 person

Leave a comment