गुमान

गुमान था अपनी फोटोग्राफिक स्मृति पर,
जो देखा उसे याद रखने की फोटो स्मृति क़ाबिलीयत पर,
ना भूलने की क्षमता पर,
फिर देखा अपनी ताकत ही अपनी कमजोरी बनते।
अब लड़ रहे हैं अपने आप से
अपनी यादों से, याददाश्त से,
किसी को विदा किए पलों को,
एक दिन, इक तारीख को भूलने की कोशिश में।

9 thoughts on “गुमान

  1. गुमान रखें अपनी फोटोग्राफिक स्मृति पर  
    अपनी ना भूलने की क्षमता पर
    आपकी ताकत कमजोरी बन रही
    यह है आपका भ्रम
    आप पहले से नहीं कुछ कम
    बस अपने प्रयास की दिशा  बदल देवें
    भूलने के बजाय करें याद करने का श्रम  
    छोटे, बड़े, सुन्दर. अति सुन्दर
    संग बीते उन बेहतरीन क्षणों का |

    Liked by 3 people

    1. बहुत शुक्रिया रविंद्र जी सुंदर कविता से हौसला अफजाई करने के लिए. बहुत-बहुत धन्यवाद.

      Liked by 1 person

    1. यह जानकर बहुत अच्छा लगा जितेंद्र जी कि कोई और भी मेरे जैसा सोचता और महसूस करता है। आभार !

      Liked by 1 person

  2. कभी भूलना चाहा भूल नही पाया,
    अब याद करता हूँ,
    मगर याद नही आता,
    सच गुमान ही था
    जब मर्जी भुला दूँ,
    जब मर्जी याद कर लूँ,
    मगर अब सारे गुमान हवा हो गए,
    एक तारीख में आकर उलझ गए।

    Liked by 2 people

    1. सही लिखा है मधुसूदन. आपने मेरी कविता को ठीक समझा है. कवितामय उत्तर के लिए दिली आभार.

      Like

Leave a reply to Rekha Sahay Cancel reply