
ऑस्ट्रेलिया का हिलर लेक अपने गुलाबी रंग के लिए मशहूर है। इसका क्षेत्रफल लगभग 600 मीटर है।यह रात को सामान्य दिखती है जबकी दिन में उसका रंग बदलकर गुलाबी हो जाता है। इसके पानी का रंग बेहद खूबसूरत स्ट्रौबरी गुलाबी लगता है । ऐसा एल्गी और बैक्टीरिया के कारण है । इस लेक में नमक भी काफी है ।जिससे इसका जल काफी नमकीन है। सूरज की रौशनी एल्गी और बैक्टीरिया पर पङने से ऐसा होता है। पर यह झील इसका पानी तैराकी के लिए सुरक्षित है।