Thakor community bans cellphones for unmarried women

कुछ अजीब सी बात है ,

सिर्फ़ लड़कियों के लिए.

चाँद पर, स्पेस में …. लड़कियाँ

भेजी जा सकती हैं.

पर मोबाईल रखने पर प्रतिबंध ?

क्या यह सही है ?

आप सबों के विचार आमंत्रित है.

https://www.google.co.in/amp/s/www.indiatoday.in/amp/india/story/thakor-community-bans-cellphones-for-unmarried-women-1570208-2019-07-17

23 thoughts on “Thakor community bans cellphones for unmarried women

  1. विडम्बना है ये इस समाज की, ये दुनिया ही ऐसी है यहाँ औरत या लडकी के कर्त्तव्य तो बताये जाते हैं लेकिन उनके अधिकारियों का ख्याल किसी को नहीं है। ये पुरूष प्रधान समाज लड़की को आजाद नहीं देखना चाहता क्योंकि इन्हें डर है कि कहीं नारी जागरूक हो गई तो उनकी विरासत में मिली एकात्मक सत्ता छिन जायेगी।

    सच में दिल रोता है ऐसे किस्से सुनकर।

    Liked by 3 people

    1. तुम्हारे विचार सराहनीय हैं गिरिजा . मुझे भी ऐसा हीं लगता है . देश का शासन महिलायें / लड़कियाँ चला सकतीं हैं पर फ़ोन नहीं . विचित्र विचार है .

      Liked by 2 people

  2. उन्होंने किस घटना के संदर्भ में यह प्रतिबंध लगाया है ..यह समझ कर ही कुछ कहा जा सकता है हालांकि ऐसा प्रतिबंध लगाना उचित नहीं है ..!

    Liked by 1 person

    1. सुयोग्य का फ़ैसला कौन करेगा?
      आज जब माता पिता बड़े बच्चों को भी मोबाईल देने लगे हैं, तब लड़कियों पर यह बंधन क्यों ? और लड़कों पर क्यों नहीं ?

      Like

    1. आज के युग में इस तरह की बातें तो मूर्खतापूर्ण हीं हैं. लेकिन ऐसे भी लोग हैं.

      Liked by 1 person

  3. गलती तो मेरी ही है…….एैसे समाज का निर्माण हम ही करते है……..ना कि समाज हमारा निर्माण करती है।

    अगर समाज में एैसी आवाज उठती है तो हम सब को इस अावाज को हि बंद कर देना चाहिए।

    Liked by 2 people

    1. बिलकुल . तुम्हारी हर बात उचित है . अफ़सोस की बात है कि हमारे समाज की सोंच इतनी पिछड़ी है.

      Like

Leave a comment