ज़िंदगी के रंग – 160

जीने की चाहत में

ना जाने हम क्या क्या करते हैं.

क्यों हम सब मौत से

इतना डरते हैं ?

और अगर डरते हैं ,

लालसा है हमेंशा जीने की तो,

यादों में जीने के लिए

क्यों नहीं कुछ अच्छा करते हैं?

17 thoughts on “ज़िंदगी के रंग – 160

  1. अगर मैं इसका जवाब संक्षिप्त में कहूँ तो मुझे लगता है कि जीवों का यही मुख्य उधेश्य है कि वे अपने जीवन के लिए भोजन के लिए लड़े।

    Liked by 1 person

      1. ये पंक्ति और भी खुबसूरत लगेगी, अगर वास्तव में ऐसा हो। पर समस्या समाधान का कभी पीछा नहीं छोड़ती।

        Liked by 1 person

Leave a comment