Ganga river water unfit for direct drinking, bathing: CPCB report

जिस जल को अमृत और औषधि मानते थे .

उसे हम सब ने इतना दूषित कर दिया है.

शायद अब गंगा तट पर चेतावनी लगानी होगी-

यह जल पीना सेहत के लिए हानिकारक है.

https://www.google.co.in/amp/s/www.indiatoday.in/amp/india/story/ganga-river-water-unfit-for-drinking-bathing-1538183-2019-05-30

14 thoughts on “Ganga river water unfit for direct drinking, bathing: CPCB report

    1. बात तो ठीक कहा. पर यह भारतीयता तो अच्छी नहीं . इससे नदियाँ धीरे धीरे मर रहीं हैं.

      Liked by 1 person

      1. हाँ मैं समझ रही हूँ .
        क्या करे हमारे यहाँ सच्चाई भी यही है जिससे बदलना बहुत ज़रूरी है.
        जिस गंगाजल को हम बरसों की बोतलों में रखते थे और वह बिलकुल सही रहता था उसे भी दूषित कर दिया है.

        Liked by 1 person

    1. बिलकुल सही बात है.लेकिन क्या ज़्यादा गलती उनकी नहीं जो मिलों- कारख़ानों और शहरों की गंदगी गंगा में डालते हैं.

      Like

  1. यह जल पीना सेहत के लिए हानिकारक है की जगह सरकार ऐसा कहेगी तो उनका वोट बैंक कायम रहेगा।
    “आप जिंदगी को कोसें नहीं, बल्कि समस्या का आनंद लें”
    लोग भी खुश वाह! मंत्री जी ने क्या बात कही। वे हमेशा देश और लोगों के लिए सोचते हैं। ☺️

    Liked by 1 person

    1. बिलकुल ऐसा ही है.गंगा का हालबुराहै.नजाने कितना फंड इसके लिएआया आचुकाहै और आता जाएगा. लच्छेदार भाषण में अपनी बातें करते रहेंगे.परगंगा में कोई सुधार हो तभी यह ख़ुशी की बात होगी।

      Liked by 1 person

    2. तुम्हारा screen shot मिल गया है. Thank you. उसमें तो Sax thousand twenty six फ्लॉवर्स दिख रहे हैं.पर word press वाले मान नहीं रहे हैं .पता नहीं क्या problem है.

      Liked by 1 person

    3. क्या तुम्हारे अलावा दूसरे bloggers को भी sex thousand twenty six followers दिख रहे हैं? मेरे blog par alag number दिखा रहा है.

      Like

      1. मैं इसे email पर विस्तार से बताता हूं। क्योंकि यहाँ तस्वीर नहीं भेज पाऊंगा।

        Liked by 1 person

Leave a comment